मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आजादी के अमृत महोत्सव में सड़क निर्माण के महत्व पर हुई चर्चा

03:14 PM Aug 19, 2021 IST

गुरुग्राम, 18 अगस्त (हप्र)

Advertisement

आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन लोक निर्माण विभाग ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में किया गया। इसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत की थी। उन्हीं के विजन से गांव आपस में जुड़े जिससे देश में ग्रामीण दर्शन का सपना साकार हुआ। प्रधानमंत्री रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी ने ही बिना भेदभाव के पूरे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना के लिए सड़को का निर्माण करवाया। उन्होंने बैठक में शामिल हुए गुरुग्राम सहित 6 जिलांे के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन नरेंद्र ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश में विभाग ने तीन स्थानों पर कार्यक्रम रखे हैं। तीसरा आयोजन 20 अगस्त को कैथल में किया जाएगा। कार्यक्रम में नेशनल क्वालिटी मोनिटर आरके कंसल ने विभिन्न चरणों और उसके अंतर्गत बनाई गई सड़को की क्वालिटी की परख करने के विषयों पर विस्तार से प्रेजेंटेशन दी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
आजादीचर्चानिर्माणमहत्व’महोत्सव