चार साल पहले लगी हाइड्रा लाइट अभी तक नहीं जली
05:12 AM Jan 30, 2025 IST
हिसार, 29 जनवरी (हप्र)
अर्बन एस्टेट में लगी हाईड्रा मास्क लाईट जो लाखों रुपये खर्च करके करीब चार साल पहले मार्केट को जगमग करने एवं चौराहे पर रोशनी के लिए लगाई गई थी वह पिछले चार साल से एक बार भी नहीं जली।
इस मास्क पोल के बारे मे यहां के दुकानदारों का कहना है कि लगने के बाद से यह मास्क लाईटें कभी जली ही नही। शुरू में कई बार शिकायत की लेकिन ठीक नहीं हुई, थकहार कर फिर शिकायत करना ही छोड़ दिया। पिछले दिनो ही मार्केट मे फैंसी लाईटे भी लगाई थी, उनमें से भी कई लाईटे बंद है। दुकानदारों ने नगर निगम से अपील की है कि इन लाइटों को तुरंत दुरुस्त की जाए।
Advertisement
Advertisement