मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध संबंध के शक में पति ने ही रचा था सुन्नती की हत्या का षड्यंत्र

07:40 AM Jan 30, 2025 IST
featuredImage featuredImage
नूंह पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार आरोपियों व महिला हत्याकांड की जानकारी देते पुलिस अधिकारी। - हप्र

गुरुग्राम, 30 जनवरी (हप्र)
गांव हाजीपुर गोहेता में सोमवार देर रात हुए महिला सुन्नती मर्डर मामले को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया। मामले में महिला का पति ही उसका हत्यारा निकला, पत्नी के चरित्र पर शक होने के चलते पति ने घटना को अंजाम दिया था। पुलिस कप्तान नूहं व डीएसपी पुन्हाना के नेतृत्व में गठित सीआईए पुन्हाना टीम ने चंद घंटों में हत्यारे द्वारा रचाई 4 बदमाशों द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ व मर्डर की कहानी का पर्दाफाश कर दिया। बता दें कि बीती मंगलवार की देर रात बिछौर थाना के अंतर्गत हाजीपुर गोहता गांव में 4 अज्ञात बदमाशों द्वारा खेतों में काम कर रहे दंपती से लूटपाट, महिला से छेड़छाड़ की घटना के दौरान महिला की गोली मारकर हत्या करने का मामला मृतका के पति के बयान पर दर्ज किया गया था।
पुलिस ने आरोपी पति से एक अवैध देशी कट्टा, एक खाली खोल व मोबाइल बरामद किया है। इतना ही नहीं सीआईए टीम ने हत्या में प्रयोग हथियार को उपलब्ध कराने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी तो आरोपी और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सीआईए प्रभारी संदीप मोर हाथ के अंगूठे में गोली लगने से घायल हो गए। जबावी कार्यवाही में आरोपी के पैर में गोली लगी। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ लगभग दर्जन भर अपहरण, लूट व डकैती के मामले समेत अदालत द्वारा गिरफ्तार वारंट निकले हुए हैं। बहारहाल, अपराध जांच शाखा पुन्हाना द्वारा मर्डर की गुत्थी सुलझाने और आरोपियों को पकड़ने की कार्यवाही की इलाके में प्रशंसा है। पुन्हाना डीएसपी प्रदीप खत्री ने पत्रकारों को बताया कि हत्याकांड के बाद पुलिस कप्तान विजय प्रताप के निर्देश पर पुलिस कार्यवाही में जुटी थी। शक के आधार पर सीआईए टीम ने पूछताछ के लिए मृतक के पति इनायत को हिरासत में लिया हुआ था। पूछताछ में इनायत ने रची सारी घटना की हकीकत बताई। आरोपी को पत्नी पर किसी से अवैध संबंध को लेकर शक था। उसने सिंचाई के दौरान हत्या का षड़यंत्र रचा। हत्या के लिए अवैध हथियार शाकीर पुत्र शेर मोहम्मद निवासी तिरवाड़ा से लिया था।

Advertisement

हथियार उपलब्ध करवाने वाला आरोपी भी िगरफ्तार

हथियार उपलब्ध कराने वाले दूसरे आरोपी शाकीर को पकड़ने के लिए सीआईए टीम ने जाल बिछाया। आरोपी शाकीर पुन्हाना बिजली बोर्ड के निकट वाले मार्ग से तिरवाड़ा जा रहा था। टीम ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया तो उसकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई। आरोपी ने फिर पुलिस टीम पर फायरिंग की। जबाबी कार्यवाही में पुलिस ने फायरिंग की तो आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी को काबू कर लिया है। जिससे एक बाइक व एक अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ है। घायल का सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी शाकीर के खिलाफ तावडू, पुन्हाना, नगीना व फिरोजपुरझिरका समेत अलग-अलग थानों में लूट, डकैती, अवैध हथियार, अपहरण व सरकारी कार्य में बाधा ड़ालने इत्यादि के दर्जनभर केस दर्ज हैं।

Advertisement
Advertisement