For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मकान 4 कमरों का और बिजली का बिल आया 78 लाख

10:44 AM Dec 03, 2024 IST
मकान 4 कमरों का और बिजली का बिल आया 78 लाख
बावल में 78 लाख रुपये का बिल दिखाते हुए पीड़ित परिवार। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 2 दिसंबर (हप्र)
बावल के वार्ड नंबर 2 वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले एक परिवार को बिजली विभाग ने 78 लाख रुपये का बिल थमाकर उनके होश उड़ा दिये हैं। चार कमरों के घर में रहने वाले मालिक ने जब बिल को देखा तो वह घबरा गया।
उसका कहना है कि वह यह बिल तो घर बेचकर भी नहीं चुका सकता। बिजली विभाग की लापरवाही ने उसे मानसिक परेशानी में डाल दिया है। मकान मालिक दीपक ने बताया कि वह 6 सदस्यों के साथ चार कमरों के घर में रहता है। पिछले महीने उसे 60 हजार रुपये का बिल भेजा गया था, जबकि यह नाजायज बिल था। क्योंकि उसके घर का बिल हमेशा 500-700 रुपये के बीच में आता रहा है। उसने इसकी शिकायत की तो बिजली विभाग इसे सही करने के लिए राजी नहीं हुआ। आखिर में उसने कनेक्शन काटे जाने के डर से लोन लेकर बिजली बिल चुकाया। लेकिन इस बार विभाग ने दो दिन पूर्व उसे 7821095 रुपये का बिल भेज दिया है। यह बिल देखकर उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। इतना भारी भरकम बिल तो वह घर बेचकर भी नहीं चुका सकता। यह बिल देखकर वह और उसका परिवार मानसिक रूप से परेशान है। उसने कहा कि दो दिन की छुट्टी होने के कारण बिजली विभाग से संपर्क नहीं हो सका। लेकिन भेजे गए नाजायज बिल को लेकर यदि उसकी सुनवाई नहीं हुई तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। दीपक ने मांग की है कि सारे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

Advertisement

जल्द ठीक होगा बिल

बिजली विभाग बावल के एसडीओ रविन्द्र कुमार ने कहा कि उन्हें इस बिल की जानकारी है। सिस्टम में खराबी व क्लेरिकल मिस्टेक के कारण यह गलत बिल बना है। इसे जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement