मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हाईवे अथॉरिटी ने नहीं ली सुध, पुलिस ने भरे गड‍्ढ़े

08:34 AM Aug 22, 2024 IST
गुरुग्राम के दिल्ली-जयपुर हाईवे बिलासपुर चौक पर बुधवार को गड्ढ़ा भरते पुलिस के जवान। -हप्र

गुरुग्राम, 21 अगस्त (हप्र)
दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिलासपुर चौक पर विकास कार्य और बड़े-बड़े गड्ढे होने से पिछले कई दिनों से जाम लग रहा था। हाईवे अथॉरिटी ने इन गड‍्ढ़ों को नहीं भरा तो आखिर पुलिस ने बीड़ा उठाया और गड्ढे भरने का शुरू किये। निरीक्षक योगेश कटारिया, प्रबंधक थाना बिलासपुर ने गुरुग्राम यातायात को सुचारू रूप से चलाने, गड‍्ढ़ों में भरे पानी से दुर्घटनाएं रोकने तथा आवागमन में हो रही परेशानी को कम करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने एनएच 48 पर गड‍्ढ़ों में भरे हुए पानी को निकलवाकर उनमें मिट्टी डलवाई तथा जेसीबी की मदद से सड़क को समतल करवाया। पुलिस टीम द्वारा इस संबंध में संबंधित विभाग से पत्राचार किया गया है ताकि यातायात को और अधिक सुगम व सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।

Advertisement

Advertisement