For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जिले में जगाधरी इलाके मेंं दर्ज की गई सबसे ज्यादा बारिश

07:55 AM Dec 29, 2024 IST
जिले में जगाधरी इलाके मेंं दर्ज की गई सबसे ज्यादा बारिश
जगाधरी के खारवन रकबे में खड़ी गेहंू की फसल। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 28 दिसंबर (हप्र)
गत सुबह शुरू हुई बरसात शनिवार को भी रूक-रूक कर होती रही। रात को यह सिलसिला चलता रहा। वहीं जिले में जगाधरी इलाके मेें सबसे ज्यादा बरसात दर्ज की गई। जहां लगातार चल रही बरसात से सर्दी ने शिकंजा कस दिया है,वहीं कृषि विशेषज्ञ फिलहाल इसे गेंहू, गन्ना व सरसो की फसल के लिए फायदेमंद मान रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बीती रात भी जगाधरी, बूडिया, खारवन, खदरी, दादुपुर, कनालसी, साबापुर, दड़वा, पंजेटो, भेड़थल, परवालो, महिलांवाली, यमुनानदी इलाका, औदरी, भाटली, तेलीपुरा आदि इलाकों में हल्की से तेज बरसात होती रही। बरसात से अभी किसान खुश हैं। जिले में जगाधरी इलाके में सबसे ज्यादा बरसात दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह तक जगाधरी क्षेत्र मेें 22, छछरौली इलाके में 15, बिलासपुर में 12, प्रतापनगर में 18, साढौरा क्षेत्र में 12, रादौर इलाके में 9 व सरस्वती नगर क्षेत्र में 17 एमएम बरसात दर्ज की जा चुकी थी। इसके बाद दिन में भी अच्छी बरसात होती रही।
कृषि विभाग के जिला उप निदेशक डा. आदित्य प्रताप डबास का कहना है कि अभी तक हुई बरसात का गेहूं, गन्ना व सरसो की फसल को फायदा ही है। उनका कहना है कि बहुत तेज बरसात व हवा से नुकसान का खतरा रहता है। डा. डबास का कहना है कि ऐसी बरसात गेहंू की फसल में खाद के माफिक काम करती है। उपनिदेशक का कहना है कि जिले में बरसात से फसलों के नुकसान की अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement