मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अयोग्य ठहराए गए MLA तंवर की याचिका पर हाई कोर्ट ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय से मांगा जवाब

01:59 PM Oct 18, 2024 IST
करतार सिंह तंवर की फाइल फोटो। स्रोत तंवर के एक्स अकाउंट से

नयी दिल्ली, 18 अक्तूबर (भाषा)

Advertisement

MLA Kartar Singh Tanwar: दिल्ली हाई कोर्ट ने विधायक करतार सिंह तंवर की उस याचिका पर विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय से शुक्रवार को जवाब मांगा जिसमें उन्होंने सदन से उन्हें अयोग्य ठहराए जाने के फैसले को चुनौती दी है।

न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने विधायक की याचिका पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय को नोटिस जारी किया और मामले में आगे की सुनवाई के लिए नौ दिसंबर की तारीख तय की।

Advertisement

आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर 2020 में छतरपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले तंवर को 24 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित कर दिया था।

तंवर ने इस साल पार्टी छोड़ दी थी और एक अन्य विधायक राजकुमार आनंद के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। तंवर की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता जयंत मेहता ने दलील दी कि अयोग्य ठहराए जाने का आदेश ‘‘गूढ़'' और ‘‘अस्पष्ट'' था और इसे व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर दिए बिना जल्दबाजी में पारित किया गया।

उन्होंने कहा कि इस निर्णय के कारण तंवर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में असमर्थ हैं तथा विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। वकीलों नीरज और सत्य रंजन स्वैन के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है, ‘‘इसलिए, यह रिट याचिका प्रतिवादी संख्या एक द्वारा पारित 24 सितंबर, 2024 के उस आदेश को रद्द किए जाने का अनुरोध करती है, जिसमें याचिकाकर्ता को दिल्ली विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया है।''

याचिका में अध्यक्ष के अलावा विधायक दिलीप कुमार पांडे को भी पक्षकार बनाया गया है क्योंकि उन्होंने याचिकाकर्ता को अयोग्य ठहराने की मांग करते हुए अगस्त में शिकायत दर्ज कराई थी। अदालत ने पांडे को नोटिस जारी कर उनसे भी याचिका पर जवाब भी मांगा है।

तंवर ने अपनी याचिका में कहा कि ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन' आंदोलन ने उन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया, लेकिन ‘‘एक के बाद एक घोटालों'' ने पार्टी को बदनाम कर दिया है और ‘‘नेताओं के असली चेहरे को बेनकाब कर दिया है।''

Advertisement
Tags :
Anti Defection LawDefection LawDelhi AssemblyDelhi High Courtdelhi newsHindi NewsMLA Kartar Singh Tanwarदलबदल कानूनदलबदल विरोधी कानूनदिल्ली विधानसभादिल्ली समाचारदिल्ली हाई कोर्टविधायक करतार सिंह तंवरहिंदी समाचार