पानीपत में निवेशकों को ठगने का आरोपी कोऑपरेटिव सोसायटी का हेड जेल भेजा
पानीपत, 10 अप्रैल (हप्र/निस)
पुलिस ने ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एंड थ्रिप्ट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड द्वारा निवेशकों को मोटे मुनाफे का झांसा देकर ठगने के मामले में सोसायटी की पानीपत की सभी ब्रांच के हेड एवं मुख्य आरोपियों में एक आरोपी बिजेंद्र निवासी मच्छरौली को गिरफ्तार किया है। जिले के विभिन्न थानाें में सोयायटी के निदेशकों से लेकर एजेंट तक के खिलाफ धोखाधड़ी करने की 8 एफआईआर दर्ज हैं। इन मामलों में अभी यह तीसरी गिरफ्तारी है। एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि गत दिनों विभिन्न फरियादियों ने एसपी कार्यालय में पेश होकर उक्त सोसायटी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायतें दी थी। सभी शिकायतों की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पुलिस टीम द्वारा कराई गई थी। जांच के बाद संबंधित थाना में सोसायटी के अधिकारियों व एजेंटो के खिलाफ 8 केस दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी यूनिट प्रभारी सब इंस्पेक्टर गुलशन व उनकी टीम को सौंपी गई थी। टीम ने सोमवार को आरोपी बिजेंद्र निवासी मच्छरौली को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की गई। आरोपी से खुलासा हुआ कि सोसायटी के सीएमडी समीर अग्रवाल व अन्य ने वर्ष 2013 में आप्सन वन के नाम से एक कंपनी बनाई थी। कंपनी लोगों से एफडी व आरडी में मोटे मुनाफे का झांसा देकर निवेश कराती थी। एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी बिजेंद्र के बैंक खातों की जानकारी जुटाने पर उससे 7 लाख रुपए मिले हैं। पुलिस ने आरोपी के खाते में बची उक्त राशि फ्रिज कराकर बृहस्पतिवार को रिमांड के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।