पीजीआई की प्रतिबद्धता और समर्पण की पहचान : प्रो. विवेक लाल
07:46 AM Jan 28, 2025 IST
गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते पीजीआई के डायरेक्टर प्रो. विवेक लाल। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : चंडीगढ़ स्थित पीजीआईएमईआर ने गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। संस्थान के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने ध्वजारोहण किया और प्रेरणादायक भाषण दिया। उन्होंने पीजीआई की उपलब्धियों पर गर्व जताते हुए कहा कि हमारे पूर्व छात्र प्रो. नागराजा रेड्डी को पद्म विभूषण और डॉ. जितेंद्र कुमार साहू को राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार मिला है, जो हमारे संस्थान की प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रतीक हैं। प्रो. लाल ने पीजीआई और भारतीय सेना के बीच विशेष रिश्ते का भी उल्लेख किया, जहां 8 में से 7 आर्मी ऑफिसर अपने सुपर-स्पेशलाइजेशन के लिए पीजीआई को चुनते हैं। उन्होंने संस्थान को एक परिवार और मिशन के रूप में संदर्भित किया।
Advertisement
Advertisement