For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बढ़ते गैंगवार पर लगाई जाए लगाम : सिमरनजीत मान

07:53 AM Jun 08, 2025 IST
बढ़ते गैंगवार पर लगाई जाए लगाम   सिमरनजीत मान
पंचकूला में शनिवार को समाजसेवी सिमरनजीत सिंह मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 7 जून (हप्र)
पिंजौर में हुए गैंगवार में सोनू नोहल्टा की हत्या के बाद समाजसेवी सिमरनजीत सिंह मान ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि देश में बढ़ते गैंगवार पर लगाम लगाई जाए और विदेश में बैठे देश विरोधी गैंगस्टरों को जल्द से जल्द डिपोर्ट कर फांसी की सजा दी जाए। मान ने कहा कि वह सोनू नोहल्टा के परिवार के साथ खड़े हैं और इस नृशंस हत्या के दोषियों को सजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले हुए इस हत्याकांड में शामिल आरोपी पहले सोनू के साथ खाना खा चुका था। उसके दो दिन बाद उसने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर हत्या की जिम्मेदारी भी ली।
मान ने इस वारदात को सुनियोजित और पुलिस तंत्र की विफलता करार देते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों का खुलेआम घूमना पूरे समाज के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, अमेरिका में रह रहे उसके भाई अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का नाम लेते हुए कहा कि ये लोग विदेश में बैठकर भारत में हत्याएं करवा रहे हैं और भारत के बड़े व्यापारियों को रंगदारी के लिए धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि अमेरिका से कूटनीतिक स्तर पर बात कर इन गैंगस्टरों को भारत लाया जाए और इन्हें कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
गैंगस्टरों से मिलने वाली धमकियों पर उन्होंने दो टूक कहा कि उन्हें इनसे कोई डर नहीं है। मान ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर सोनू नोहल्टा के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे संगठनों के साथ मिलकर डीसी और एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आमजन अपराध के खिलाफ एकजुट हो और सरकार पर दबाव बनाए ताकि निर्दोष लोगों की जान जाने से रोकी जा सके। गौरतलब है कि सिमरनजीत सिंह मान इससे पहले कपूरथला चर्च केस में पास्टर बरजिंद्र सिंह को सजा दिलवाने और पंजाब की बाबा फरीद यूनिवर्सिटी में हुए घोटाले को उजागर करने में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement