रागी जत्थे ने कीर्तन दरबार में संगत को किया निहाल
कालांवाली, 8 दिसंबर (निस)
भक्त नामदेव के 754वें प्रकाशोत्सव पर शहर की सामाजिक संस्था भक्त नामदेव टांक क्षत्रीय सभा ने शहर के सुखचैन रोड पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान संस्था की ओर से रक्तदान शिविर भी लगाया गया। शिविर में कालांवाली के अलावा उपमंडल के विभिन्न गांवों के श्रद्वालुओं, राजनैतिक व धार्मिक संस्थाओं के लोगों ने शिरकत की। शिविर में 73 लोगों ने रक्तदान किया।
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा व विधायक शीशपाल केहरवाला और बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने शिरकत की। सांसद कुमारी सैलजा ने संस्था को शैड के लिए 10 लाख रुपये सहयोग करने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान सभा के प्रधान डॉ़ दर्शन सिंह रतन ने बताया कि भक्त नामदेव के प्रकाशोत्सव को लेकर 6 दिसंबर को श्री अखंड पाठ का प्रकाश किया गया था। जिनका रविवार को विधिवत रूप से भोग डाला गया है। कार्यक्रम में रागी जत्थे ने कथा कीर्तन दरबार सजाकर संगतों को गुरवाणी के इतिहास सुना कर निहाल किया और कहा कि परिजन अपने बच्चों को संस्कारी बनाएं, ताकि बच्चे समाज के कार्यों में भाग लेने के अलावा बुढ़ापा अवस्था में उनकी सेवा कर सके।
इस अवसर पर भक्त नामदेव टांक क्षत्रिय सभा की ओर से शहर के समाजसेवी संस्थाओं व मेधावी बच्चों को स्मृति चिन्ह्र देकर सम्मानित किया गया और गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।
कांग्रेस कार्यकर्ता के घर सैलजा ने जताया शोक
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा व विधायक शीशपाल केहरवाला ने कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता सहज राम गर्ग और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंद्र जैन की भाभी रजनी जैन के निधन पर उनके आवास पर शोक व्यक्त करने पहुंची। इसके अलावा इस दौरान उन्होंने परिवार से मुलाकात करके उन्हे सांत्वना दी। कुमारी सैलजा ने कहा कि सहज राम गर्ग हमारे पुराने कार्यकर्ता थे।