For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दूल्हे मियां को पहले पड़ी लाठियां फिर अस्पताल में बंधी सात जन्म की ‘पटि्टयां’

08:06 AM Jul 08, 2025 IST
दूल्हे मियां को पहले पड़ी लाठियां फिर अस्पताल में बंधी सात जन्म की ‘पटि्टयां’
Advertisement

हरेंद्र रापड़िया/हप्र
गोहाना (सोनीपत), 7 जुलाई
शादियों में नाच-गाना और हंसी-मजाक आम बात है, लेकिन गांव खंदराई की एक शादी ने ऐसा मोड़ लिया कि मंडप की जगह अस्पताल को विवाह का गवाह बनना पड़ा। शनिवार को मामूली सी कहासुनी ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया, जब तीन गाड़ियों में सवार होकर आए हमलावरों ने बारातियों पर डंडे बरसा दिए। घोड़ी पर सवार दूल्हे को खींचकर जमीन पर गिराया गया और बुरी तरह पीटा गया। उसका भाई और बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि जहां फेरे होने थे, वहां पुलिस पहुंच गई और शादी वहीं की वहीं रुक गई। लेकिन गांव के बुजुर्गों और दोनों पक्षों की पहल से रिश्ते की डोर टूटने से बच गई। अस्पताल के एक कमरे को मंडप बनाया गया, जहां घायल दूल्हे ने व्हीलचेयर पर बैठकर दुल्हन को वरमाला पहनाई। फेरे नहीं हो सके, लेकिन परिवार की मौजूदगी में दुल्हन की अस्पताल से ही विदाई कर दी गई। दुल्हन के पिता रमेश का कहना है कि हमें नहीं पता कि हमला किसने किया। हमलावर कौन थे, हम पहचान नहीं पाए। सब कुछ अचानक हुआ।

Advertisement

दुल्हन के मामा ने दूल्हे के भाई को मार दिया था थप्पड़

शुरुआत (शनिवार) : सगाई की रस्मों के दौरान लड़की के गांव खंदराई में डीजे पर गानों को लेकर कहासुनी हो गई। दुल्हन के मामा, मौसेरे भाई और अन्य रिश्तेदारों ने गाने बदलने को लेकर आपत्ति जताई। बात इतनी बढ़ी कि दुल्हन के मामा ने दूल्हे के भाई को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई और जाते समय दूल्हा पक्ष की गाड़ी पर ईंट फेंककर शीशे तोड़ दिए गए।
अगला दिन (रविवार) : बारात खंदराई पहुंची। दूल्हा घोड़ी पर सवार था, बारात चढ़त कर रही थी। तभी तीन गाड़ियों में सवार करीब 20-22 लोग लाठियां लेकर पहुंचे और दूल्हे समेत बारातियों पर हमला कर दिया। दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा गया, भाई-बहन को भी नहीं छोड़ा गया। एक स्थानीय युवक ने बीच-बचाव किया तो उस पर भी डंडे बरसाए गए। हमलावर हमले के बाद फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके और अस्पताल भेजा गया था। अभी तक किसी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
-पवन, प्रभारी, शहर थाना गोहाना

Advertisement

Advertisement
Advertisement