मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

श्री गणेश बप्पा की भव्य मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा

07:23 AM Sep 08, 2024 IST
बद्दी स्थित क्योरटेक प्रांगण में श्री गणेश बप्पा की वियतनाम मार्बल से निर्मित भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाते शास्त्री संजय पंडित व क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला। -निस

बीबीएन, 7 सितंबर (निस)
श्री गणपति चतुर्थी उत्सव पर क्योरटेक हाउस प्रांगण में श्री गणेश बप्पा की वियतनाम के संगमरमर से बनी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। सनातन धर्म की मर्यादायों के अनुरूप रिद्धि सिद्धि पूजन के पश्चात पंडित संजय द्वारा पूजन कर किया गया। इस अवसर पर हवन किया गया जिसमें क्योरटेक परिवार के सदस्यों ने पवित्र आहुतियां डालीं। इस अवसर पर क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित
सिंगला ने बताया कि शिव परिवार का जिसके सिर पर आशीर्वाद हो वह व्यक्ति सदैव भक्ति में लीन रहता है।
उन्होंने कहा कि श्री गणपति उत्सव भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को गणेश जी के सिद्धि विनायक स्वरूप की पूजा की जाती है। इस अवसर पर भव्य कढ़ी चावल पकोड़ों का लंगर वितरित किया गया। इस अवसर पर क्योरटेक परिवार के दीपक शर्मा, मोहित शर्मा, अमरजीत सिंह सैनी, जगतार सिंह, डी के तोमर, नरेश ठाकुर, दर्शन, शैलेंदर नड्डा, धारी गांधी, देशराज व राम किशोर भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement