मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राज्यपाल ने पुस्तक का किया लोकार्पण

07:37 AM May 01, 2025 IST
चंडीगढ़ में बुधवार को प्रोफेसर डॉ. विनोद सोनी द्वारा लिखित पुस्तक ‘स्वच्छ भारत अभियान और मीडिया’ का लोकार्पण करते हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विनोद सोनी द्वारा लिखित पुस्तक ‘स्वच्छ भारत अभियान और मीडिया’ का आज लोकार्पण किया गया। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा हरियाणा राजभवन में आयोजित एक समारोह में पुस्तक का लोकार्पण किया गया, जिसमें गणमान्य व्यक्ति और शिक्षाविद उपस्थित थे। राज्यपाल ने डॉ. सोनी के प्रयासों की सराहना की और युवाओं में नागरिक जिम्मेदारी और जागरूकता को बढ़ावा देने में इस तरह के विद्वत्तापूर्ण कार्य के महत्व पर जोर दिया। यह पुस्तक भारत की स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य पहलों में रुचि रखने वाले छात्रों, शोधकर्ताओं के लिए एक सूचनात्मक संसाधन के रूप में काम करेगी। इस अवसर पर सत्यवान, रंजीत कौर संधू और प्रदीप मलिक उपस्थित थे, जिन्होंने पुस्तक की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।

Advertisement

Advertisement