For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

राज्यपाल ने स्टार महिला रक्तदाताओं को किया सम्मानित

08:31 AM Jun 15, 2024 IST
राज्यपाल ने स्टार महिला रक्तदाताओं को किया सम्मानित
अम्बाला छावनी में शुक्रवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय विश्व रक्तदाता दिवस पर आयोजित समारोह में दीप प्रज्वलित करते हुये। -हप्र
Advertisement

अम्बाला, 14 जून (हप्र)
एसडी कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शिरकत की। उन्होंने प्रदेशभर से यहां पहुंची स्टार महिला रक्तदाताओं और बेहतर काम करने वाली एनजीओ को सम्मानित किया। कार्यक्रम में हरियाणा के खेल राज्यमंत्री संजय सिंह और हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि पूरे विश्व में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए आज विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जा रहा है। रक्तदान के क्षेत्र में हरियाणा रेडक्रास ने विशेष भूमिका निभाई है, जो देशभर में मिसाल है। हरियाणा में कोई भी व्यक्ति जरुरत पड़ने पर रक्त की वजह से जान न गंवाए इसके लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर प्रदेश के 22 जिलों में एक ही दिन में 38 रक्तदान कैंप लगाकर 1 हजार 93 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। हरियाणा के खेल राज्यमंत्री संजय सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।
अनिल विज ने कहा कि रक्तदान महादान माना गया है। रक्त का हर किसी के जीवन में बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि साइंस ने बहुत तरक्की की है लेकिन फिर भी रक्त की एक बूंद नहीं बना सकते। इस मौके पर एएसपी सृष्टि गुप्ता, अंडर ट्रेनिंग आईएएस रवि मीणा, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, रेडक्रास के संयुक्त सचिव अनिल जोशी, स्टेट ट्रेनिंग अधिकारी संजीव धीमान, सचिव विजया लक्ष्मी, एसडी कॉलेज के प्रिंसीपल डा. राजिन्द्र सिंह व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×