मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

राज्यपाल ने 383 बच्चों को किया सम्मानित

08:39 AM Jun 13, 2024 IST
पंचकूला के इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम मेंराज्यपाल बंडारू दतात्रेय हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता बच्चों के साथ। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 12 जून (हप्र)
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र के भावी कर्णधार हैं, जिनका तेजी से बदलते परिदृश्य के अनुसार सही लालन-पालन, शिक्षा, सरंक्षण करना हमारा नैतिक दायित्व है। इसलिए हर अभिभावक को बेहतरीन ढंग से बच्चों की देखरेख करनी चाहिए। राज्यपाल बुधवार को इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम सेक्टर 5 में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश भर के सभी जिलों में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रकार की 18 प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले 383 बच्चों को सम्मानित किया। इनमें 303 लड़कियां शामिल रहीं। इन पुरस्कारों के लिए हरियाणा बाल कल्याण परिषद ने प्रदेश भर के उन बच्चों का चयन किया है, जिन्होंने क्विज, ऑन स्कैचिंग द स्पॉट, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, फन गेम, सोलो सोंग, सोलो डांस, क्ले मॉडलिंग, फैंसी ड्रेस सहित अनेक राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल किया है। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि बाल कल्याण परिषद के माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश व प्रदेश में नाम रोशन कर रहे हैं। देश भक्ति गीतों के माध्यम से स्कूलों से ही बच्चों को प्रेरणा मिलती है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से अल्पायु में ही बच्चों को बेहतर प्लेटफार्म सुलभ होता है और वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देश भक्ति एवं सामाजिक सरोकारों से भरपूर कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर किया।
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। निदेशक महिला एवं बाल कल्याण मोनिका मलिक, हरियाणा बाल कल्याण परिषद् की उपाध्यक्ष परीशा शर्मा, मेयर कुलभुषन गोयल, बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, भगत सिंह दलाल सहित प्रदेश भर से आए बाल कल्याण अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement