खो-खो के खिलाड़ियों का राज्यपाल ने बढ़ाया उत्साह
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 19 जनवरी (हप्र)
खो-खो, जो भारत की पारंपरिक खेल धरोहर है, अब अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी अपनी पहचान बना रहा है। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित खो-खो विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में नेपाल और ईरान की टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों के उत्साह और खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि खो-खो को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए ऐसे आयोजनों की जरूरत है। राज्यपाल ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट भारतीय खेलों को नयी पहचान देने के साथ ही युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं। यह आयोजन भारत की खेल परंपरा को अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास है। नेपाल और ईरान के बीच रोमांचक मुकाबले में दर्शकों ने तालियों और जयकारों के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।