राज्यपाल ने छात्रों को खेल किट बांटे
लुधियाना, 11 जनवरी (निस)
नशा मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने आज यहां पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में पंजाब राज्य सरकार के साथ मिलकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में कई गतिविधियां शामिल थीं, जिनमें एक सामूहिक युवा रैली और स्कूल और कॉलेज स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन शामिल था। सभी प्रतिभागियों को मादक पदार्थों के सेवन ना करने की शपथ भी दिलाई गई। जन जागरूकता कार्यक्रम में कॉलेजों, विश्वविद्यालयों के छात्रों, शिक्षकों, युवाओं, नागरिक समाज संगठनों, पुलिस अधिकारियों और विभिन्न आध्यात्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने छात्रों को खेल किट वितरित की। विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीतने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर रैली भी निकाली गई जिसमें राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार भी साथ चले। मंत्री ने उन लोगों को भी सम्मानित किया जो नशीले पदार्थों के सेवन से उबर चुके हैं और एक नया जीवन शुरू कर रहे हैं। इस अवसर पर विशेष मुख्य सचिव राजी पी श्रीवास्तव और कृषि विश्वविद्यालय के उपकुलपति सतबीर सिंह गोसल और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।