मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘सरकार की शिक्षा नीति से लाेगों में बढ़ा सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास’

07:47 AM Jul 25, 2024 IST
नारनौल में बुधवार को प्रदर्शनी का अवलोकन करती शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 24 जुलाई (हप्र)
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि सरकार की शिक्षा नीति की बदौलत आमजन का सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। अब सरकारी स्कूलों के बच्चे हर तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वे बुधवार को स्थानीय सभागार में स्कूल प्रबंधन समिति प्रशिक्षण एवं सम्मेलन को मुख्यातिथि के तौर पर संबोधित रही थीं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में करीब 25 लाख से ऊपर विद्यार्थियों को संस्कारमय शिक्षा देकर सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने में अध्यापकों के साथ-साथ हर विद्यालय में बनी स्कूल मैनेजमेंट कमेटियां (एसएमसी) भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यह समितियां एक तरह की निगरानी समिति हैं, जो स्कूलों में मिल रही शिक्षा और सुविधा पर नजर रखती हैं।
इससे पहले शिक्षा मंत्री ने सभागार परिसर में विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने बच्चों के साथ संवाद किया तथा बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट की सराहना की। इस मौके पर उत्तम कार्य करने वाली एसएमसी व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों व अध्यापकों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह, जिला परिषद के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार, नगर परिषद चेयरपर्सन कमलेश सैनी, भाजपा जिला प्रधान दयाराम यादव, शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रवीण सांगवान, जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त व कई गणमान्य मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement