मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीवरेज योजना को सरकार शीघ्र पहनाएगी अमली जामा : विक्रमादित्य

08:53 AM Nov 15, 2024 IST

रामपुर बुशहर,14 नवंबर (हप्र)
निरमंड में कॉलेज भवन निर्माण और सीवरेज योजना को सरकार प्राथमिकता के तौर पर पूर्ण करेगी। कॉलेज भवन निर्माण को मुख्यमंत्री से विचार विमर्श के पश्चात जल्द टेंडर लगाए जाएंगे। इसी तरह निरमंड की प्रस्तावित 28 करोड़ रुपए की सीवरेज योजना को भी शहरी विकास विभाग जल्द सिरे चढ़ाएगा। लोक निर्माण विभाग एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज निरमंड के पीएम श्री राजमाता शांति देवी राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित अंडर-19 स्कूली छात्र एवं छात्राओं की 65वीं राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं हमारी वेश-भूषा, रहन सहन, खान पान और परम्पराओं को जीवंत बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने अनेक कदम उठाए हैं और आगामी समय में भी सरकार सुधार के कदम उठाती रहेगी।
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आनी निरमंड क्षेत्र में सड़कों के विकास कार्य पूर्ण करने और अन्य विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम के दौरान उन्हें आयोजकों, स्थानीय महिला मंडलों और नगर पंचायत की ओर से सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह, डीएसपी चंद्रशेखर कायथ, मिल्क फेडरेशन के पूर्व निदेशक कुलवंत काश्यप, पूर्व विधायक किशोरीलाल सागर, एडीपीओ राज्य मुख्यालय संतोष चौहान और तिलक विजरवान एवं विभिन्न जिलों के एडीपीओ एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement