For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसी को भी बेरोजगार नहीं होने देगी सरकार : मोहनलाल बड़ौली

01:34 AM Mar 11, 2025 IST
किसी को भी बेरोजगार नहीं होने देगी सरकार   मोहनलाल बड़ौली
सोनीपत में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को ज्ञापन सौंपते हुकटा के पदाधिकारी।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 10 मार्च (हप्र)

Advertisement

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को हुकटा के प्रदेश अध्यक्ष विजय मलिक की अगुवाई में उनका ज्ञापन सौंपकर सेवा सुरक्षा की मांग की। बड़ौली ने भरोसा दिलाया कि हम आईजीयू के छंटनीग्रस्त रिसोर्स पर्सन को रिज्वाइन और आप सबको सेवा सुरक्षा देने जा रहे हैं। हमारी सरकार किसी को भी बेरोजगार नहीं होने देगी।

सोमवार को सोनीपत में बड़ौली के आवास पर सौंपे ज्ञापन में हुकटा ने कहा कि आईजीयू रिवाड़ी यूनिवर्सिटी में 97 स्वीकृत पदों में से 51 पर स्थायी टीचिंग की भर्ती के बाद 46 स्वीकृत पद रिक्त बचे हुए हैं। जिन पर छंटनीग्रस्त सभी 35 रिसोर्स पर्सन को नियमानुसार पुन: बहाल किया जा सकता है। मगर 12 सप्ताह बीत चुके आज तक हमारी सेवा बहाल नहीं हो पाई। इसके लिए हम मुख्यमंत्री से लेकर सब उच्च अधिकारियों का दरवाजा खटखटा चुके हैं। हम सब भयभीत व हताश हैं कि खुशियों के त्यौहार होली से पहले हमारी ज्वाइनिंग होगी भी या नहीं।

Advertisement

इसी संदर्भ में प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने भरोसा दिलाया कि हम आईजीयू के छंटनीग्रस्त रिसोर्स पर्सन को रिज्वाइन और आप सबको सेवा सुरक्षा देने जा रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement