For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘सरकार को भुगतना पड़ेगा रोडवेज कर्मचारियों से वादाखिलाफी का अंजाम’

10:34 AM Apr 21, 2024 IST
‘सरकार को भुगतना पड़ेगा रोडवेज कर्मचारियों से  वादाखिलाफी का अंजाम’
Advertisement

सिरसा, 20 अप्रैल (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की डिपो कार्यकारिणी बैठक शनिवार को हुई। बैठक में यूनियन के राज्य प्रधान नरेन्द्र दिनोद, राज्य महासचिव सुमेर सिवाच, ऑल इण्डिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरबत सिंह पूनिया, राज्य वरिष्ठ उपप्रधान शिवकुमार श्योराण व‌ राज्य सचिव सूबे सिंह धनाणा उपस्थित थे।
डिपो कमेटी का पुनर्गठन करते हुए पृथ्वी सिंह चाहर को डिपो प्रधान, नरेंद्र सिंह गुर्जर को वरिष्ठ उपप्रधान, विकास चौधरी व संदीप सिंह को उप प्रधान, सतपाल सिंह रानियां को सचिव, विनोद लाम्बा को सह सचिव, धर्मबीर सहारण को मुख्य सलाहकार, लक्ष्मी नारायण को सलाहकार, रोहतास को ऑडिटर, कीमत ढांडा को कैशियर, हीरा लाल व राजेंद्र सिंह को कार्यालय सचिव व सुनील कुमार शर्मा को प्रेस सचिव नियुक्त किया गया। इस मौके पर राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद व महासचिव सुमेर सिवाच ने कहा कि भाजपा सरकार ने मानी गई मांगों को लागू करने की बजाय उल्टे कर्मचारी व विभाग विरोधी पत्र जारी कर जले पर नमक छिड़का है। 500 गाड़ियों के चेसिस न बनवा कर बाहर से बनवाने, केंद्रीय कर्मशाला हिसार व करनाल बंद कर निजीकरण करने व चालक-परिचालकों को 30 से कम कर 10 नाइट करने जैसे फरमानों से कर्मचारियों में भारी रोष हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की वादाखिलाफी को लेकर जल्द ही यूनियन व सांझा मोर्चा की बैठक बुलाकर आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×