मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फोरेस्ट के लिए 1000 एकड़ जमीन का लैंड बैंक बनाएगी सरकार

08:10 AM Mar 21, 2025 IST

चंडीगढ़, 20 मार्च (ट्रिन्यू)
हरियाणा में सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने में जमीन का अभाव आड़े आ रहा है। कई सड़कों के दोनों ओर वन विभाग की जमीन सरकार लेने की तैयारी में है। सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने के लिए पेड़ भी काटने होंगे। ऐसे में सरकार ने 1000 एकड़ का लैंड-बैंक बनाने का निर्णय लिया है। यह भूमि इसलिए इकट्ठी की जाएगी ताकि सड़कों की चाैड़ाई के दौरान पेड़ों की कटाई की एवज में वन विभाग को पौधारोपण के लिए जमीन उपलब्ध करवाई जा सके।
बृहस्पतिवार को विधानसभा में कई सड़कों की चौड़ाई व नई सड़कों के निर्माण की मांग के जवाब में पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने यह खुलासा किया। पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर की विधायक गीता भुक्कल ने उनके हलके की कई सड़कों की जर्जर हालात का मुद्दा विधानसभा में उठाया। छुछकवास में बाईपास निर्माण की मुख्यमंत्री की घोषणा का मुद्दा जब उन्होंने उठाया तो उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि जब वे पीडब्ल्यूडी मंत्री थे तो उस समय भी यह मामला सामने आया था।
ई-भूमि पोर्टल पर जमीन की डिमांड की गई है लेकिन अभी तक जमीन नहीं मिल पाई है।

Advertisement

Advertisement