मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों की भरपाई करेगी सरकार : डॉ. गणेश दत्त

10:50 AM Apr 23, 2024 IST
बाबैन के घिसरपड़ी में जनसंपर्क करते डॉ. गणेश दत्त। -निस

बाबैन, 22 अप्रैल (निस)
भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व सुशासन विभाग के प्रदेश सदस्य डॉ. गणेश दत्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 साल के कार्यकाल में अंत्योदय के सपने को साकार किया। जरूरतमंदों के लिए योजनाएं शुरू की और इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाकर देश के विकास को रफ्तार दी। प्रदेश में भारी वर्षा और ओलावृष्टि से हुई फसलों के नुकसान की भरपाई करने के सीएम ने अधिकारियों को आदेश दिये हैं। इलाके के गांव घिसरपड़ी में डॉ. गणेश दत्त ने लोकसभा प्रत्याशी नवीन जिंदल के लिये वोट मांगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश की बागडोर संभालेंगें और कुरुक्षेत्र लोकसभा के साथ प्रदेश की सभी 10 सीटों से भाजपा प्रत्याशी विजयी होंगे। इस अवसर पर राय सिंह, विनोद शर्मा, शिव गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement