जश्न मनाने पर सरकार ने फूंक दिए 25 करोड़ : जयराम
शिमला, 12 दिसंबर(हप्र)
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि दो साल के कार्यकाल के जश्न मनाने में सरकार ने 25 करोड़ रुपए से ज़्यादा फूंक दिए। लेकिन बताने के लिए एक भी उपलब्धि सरकार के पास नहीं थी क्योंकि सरकार का दो साल का कार्याकाल नाकामियों का दस्तावेज है। जयराम ठाकुर आज शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंच से जोर-जोर से चिल्लाकर कहने से सच नहीं बदलता है। इसलिए अगर परिवहन निगम में वेतन और पेंशन समय पर न देने वाले उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री में नैतिकता बची है, तो वह तुरंत अपने पद से इस्तीफा दें। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री इस समय बहुत हताश और निराश हैं। वह जो कुछ भी आज कल बोल रहे हैं, वह उनकी कुंठा के कारण है। सरकार में उनकी स्थिति क्या है वह स्वयं जानते हैं। वह पाँच साल नेता विपक्ष रहे और अब दो साल से उप मुख्यमंत्री होकर भी उनकी हालत विपक्ष जैसी है। इसलिए वह इस तरह की बातें कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला द्वारा जिस तरह की अपमानजनक भाषा का उपयोग किया जा रहा है वह भाजपा सहन नहीं करेगी।