‘नये कृषि कानून के नाम पर मंडियों को खत्म करना चाहती है सरकार’
टोहाना, 2 जनवरी (निस)
आगामी आंदोलन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने 4 जनवरी को टोहाना में किसान महापंचायत बुलाई है। महापंचायत को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा की भूना कमेटी की बृहस्पतिवार को बैठक हुई।
बैठक तहसील कमेटी प्रधान मुंशीराम चौबारा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पार्षद रामस्वरूप ढाणी गोपाल ने भाग लिया। इस अवसर पर महापंचायत में भाग लेने और किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि 4 जनवरी को टोहाना और 9 जनवरी को पंजाब के मोगा में होने वाली महापंचायत में किसान सभा के नेतृत्व में जिले से भारी संख्या में किसान भाग लेंगे।
रामस्वरूप ढाणी गोपाल ने कहा कि टोहाना में 4 जनवरी को होने वाली महापंचायत में मुख्य तौर पर 3 मुद्दे उठाए जाएंगे। इनमें एक मुद्दा दिल्ली में चले किसान आंदोलन के दौरान मानी गई मांगों को लागू करवाना है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने कृषि विपणन कानून के नाम पर राज्य सरकारों को एक ड्राफ्ट भेजा है, जिसमें लगभग वहीं बातें जो किसानों द्वारा लंबे समय तक आंदोलन करके रद्द किए गए कृषि कानूनों की हैं। इससे साफ है कि केन्द्र सरकार मण्डियों को खत्म कर फसल खरीद का काम प्राइवेट हाथों में देना चाहती है जिसे किसान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इसके अलावा महापंचायत में खनौरी, शंभू, नोएडा व अन्य बॉर्डरों पर चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन कर मांग की जाएगी कि सरकार बातचीत का रास्ता खोले और किसानों की मांगें माने।
खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से बातचीत कर उनकी भूख हड़ताल खत्म करवाई जाए। इसके अलावा किसानों को कर्जमुक्त करने और एमएसपी गारंटी की मांग भी उठाई जाएगी। बैठक में प्रेम कुमार, बलबीर सिंह, मन्नु गोरखपुर सहित अनेक किसानों ने भाग लिया।