For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘रोजका मेव में गिरफ्तार किसानों को जल्द रिहा करे सरकार’

07:28 AM May 22, 2025 IST
‘रोजका मेव में गिरफ्तार किसानों को जल्द रिहा करे सरकार’
Advertisement

रोहतक, 21 मई (हप्र)
अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा राज्य कमेटी ने कल रात नूंह के रोजका मेव में किसानों के धरने पर प्रशासन द्वारा दबिश देते हुए हिंसा करने, दो बुजुर्गों को गिरफ्तार करने और आंदोलन को कुचलने के आरोप लगाते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। किसान सभा ने गिरफ्तार किसानों को रिहाई की मांग करते हुए उनके मुद्दों का समाधान करने की मांग की है। बुधवार को जारी बयान में किसान सभा राज्य प्रधान बलबीर सिंह और महासचिव सुमित दलाल ने कहा कि 2010 में आईएमटी रोजका मेव में 9 गावों की 1600 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था जिसका आज तक भी किसानों को उतना मुआवजा नहीं मिला जितने का विश्वास दिलवाया गया था। अतिरिक्त मुआवजे की मांग को लेकर वहां के स्थानीय किसान एक साल से धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार और प्रशासन किसानों के मुद्दों को हल करने की बजाय संघर्ष कर रहे किसानों की जायज आवाज को दबाने के लिए पुलिस दमन पर उतारू है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement