समझौते में मानी मांगों को तुरंत लागू करे सरकार : नरेश राणा
फतेहाबाद, 16 दिसंबर (हप्र)
नगर पालिका कर्मचारी संघ जिला फतेहाबाद के आह्वान पर सरकार की वादाखिलाफी और मानी गई मांगों को लागू न करने के विरोध में सोमवार को कर्मचारियों द्वारा नगरपरिषद कार्यालय में रोष जताया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मानी गई मांगों को तुरंत लागू करने की मांग की। इससे पूर्व नगरपरिषद कार्यालय में कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की बैठक प्रधान नरेश राणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन सचिव ओमप्रकाश लोट ने किया। मंगलवार 17 दिसम्बर को कर्मचारी शहरभर में प्रदर्शन करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेता नरेश राणा ने बताया कि 7 अगस्त को प्रदेश सरकार के साथ नगरपालिका कर्मचारी संघ की बातचीत हुई थी। इस बातचीत में सरकार के अधिकारियों ने संघ ने अनेक मांगों को माना था, लेकिन इन्हें अभी तक लागू नहीं किया गया है, जिससे प्रदेशभर के नगरपरिषद-नगरपालिका कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर नगरपरिषद कर्मचारी राज्य कमेटी के आह्वान पर मंगलवार 17 दिसंबर को भी गेट मीटिंग कर रोष प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद 9 व 10 जनवरी को 12-12 घंटे की क्रमिक भूख हड़ताल की जाएगी। इस मौके पर राज्य वरिष्ठ उपप्रधान रमेश तुषामड, जिला सचिव विजय ढाका, वरिष्ठ उपप्रधान सत्यवान टाक, वीरू रत्ति, राजाराम सहित अनेक कर्मचारियों ने संबोधित किया।