मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आंदोलन कर रहे क्लर्कों की मांग तुरंत पूरी करे सरकार

07:12 AM Jul 14, 2023 IST
Advertisement

हिसार, 13 जुलाई (हप्र)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता व टैक्स ट्रिब्यूनल के पूर्व न्यायिक सदस्य हरपाल सिंह बूरा ने कहा है कि प्रदेश सरकार को आंदोलनरत क्लर्कों की जायज मांग तुरंत मान लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में क्लर्कों ने अपने पे ग्रेड बढ़ाने के लिए हड़ताल की थी इनका तर्क था कि ग्रेड पर 19 हजार 900 से 34 हजार 500 किया जाए। उस समय केंद्र और पंजाब में क्लर्कों का ग्रेड पे 34 हजार 500 था तथा साथ ही कहा यूटी में हरियाणा के साथ केंद्र और पंजाब के भी क्लर्क तैनात हैं जो हरियाणा के क्लर्कों से अधिक ग्रेड पे ले रहे हैं और विभाग में कार्यरत क्लर्क कोर्ट के अकाउंट, स्कीम, प्रोजेक्ट आदि तैयार करने का काम करते हैं। इन तर्कों के आधार पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इनकी मांग मान ली थी और बाकायदा अधिसूचना भी जारी कर दी थी परंतु उसके बाद भाजपा सरकार ने उस अधिसूचना को लागू नहीं किया। उसी अधिसूचना को लागू करने व ग्रेड पे 34 हजार 500 करने की मांग आज तक कर रहे हैं। कांग्रेसी नेता हरपाल सिंह बूरा ने आगे कहा कि आंदोलन का स्वरूप बढऩे से पहले ही सरकार को इनकी जायज मांग मान लेनी चाहिए ताकि जनता को कार्यालयों में कामकाज की कठिनाइयों से बचाया जा सके।

Advertisement
Advertisement
Tags :
‘सरकारआंदोलनक्लर्कोंतुरंत
Advertisement