‘सरकार को अग्रोहा धाम वैश्य समाज की सभी मांगें तुरन्त पूरी करनी चाहिए’
नरवाना, 4 नवंबर (निस)
सरकार को अग्रोहा धर्मनगरी के विकास के लिए जो भी अग्रोहा धाम वैश्य समाज की मांगे हैं, उन्हें तुरन्त पूरा करना चाहिए। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने यह बात वैश्य समाज के नरवाना में प्रतिनिधियों की मीटिंग लेने के उपरांत निजी स्कूल में पत्रकारों से बातचीत में कही । बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी देनी चाहिए ताकि गरीब व जरूरतमंद मरीज अग्रोहा में कैंसर का अपना इलाज करवा सके। गरीब व्यक्ति इस महंगाई में प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना इलाज आसानी से नहीं कर सकता। अग्रोहा में कैंसर हॉस्पिटल बनने से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि मेडिकल कॉलेज नेशनल हाईवे पर बना हुआ है और आजकल हर रोज एक्सीडेंट होते रहते हैं। अग्रोहा में ट्रामा सेंटर न होने से मौके पर मरीज का इलाज न होने से काफी मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। सरकार को जनता के हित में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर बनाना चाहिए और अग्रोहा को उपतहसील का दर्जा देना चाहिए। केंद्र सरकार को अग्रोहा धर्मनगरी को पर्यटन स्थल बनना चाहिए और प्रदेश सरकार को अग्रोहा को तहसील का दर्जा देना चाहिए। उन्होने बताया कि अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को 41वां विशाल वार्षिक मेला लगेगा। 10 नवंबर मेले में महामंडलेश्वर कुमार स्वामी, एक्सल ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर सुभाष चंद्रा, भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, पंजाब के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र गोयल, हिसार विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल, प्रमुख समाजसेवी विनोद सिंगल, राजेश केडिया, अन्य मंत्री, प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी भारी संख्या में भाग लेंगे।
इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के प्रदेश प्रचार मंत्री राजेंद्र गुप्ता अमरगढ़िया, कार्यकारी सदस्य रमेश गर्ग, महिला अध्यक्ष नेहा बंसल, अश्विनी गर्ग, जयभगवान मित्तल, मोहित बंसल, वीरेंद्र, रेखा मित्तल, सुमन गोयल,प्रदेश सचिव निरंजन गोयल आदि समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे