मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

समय रहते सरकार कर्मियों की मांगों को करे पूरा : धीमान

09:59 AM Jul 17, 2024 IST
सोनीपत में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 16 जुलाई (हप्र)
हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य वक्ता राज्य प्रधान नरेंद्र धीमान ने कहा कि कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा न कर सरकार टकराव के हालात पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी पीछे हटने वाले नहीं है। बेहतर होगा कि सरकार समय रहते उनकी मांगों को मान लें, अन्यथा आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होंगे। राज्य प्रधान धीमान मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की मुख्य मांगों में पुरानी पेंशन योजना लागू करना, एनपीएस समाप्त करना, एक्सग्रेसिया नीति को बिना शर्त लगाए सेवानिवृत्ति की आयु तक लागू करना, मेडिकल कैशलैस वर्तमान व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिये अविलंब लागू करना, कौशल कर्मचारियों व पंचायती राज में लगे ट्यूबबेल पंप चालकों को पॉलिसी बना कर नियमित किया जाना शामिल है। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदोन्नति पर एक स्पेशल इंक्रीमेंट देना, कैनाल गार्डों को तृतीय श्रेणी का कर्मचारी घोषित करना, पदोन्नति में 5 वर्ष की सेवा शर्त को हटाना, लिपिकों व पंप चालकों को 35,400 का वेतनमान देना, पढ़ें लिखे फील्ड कर्मचारियों को लिपिक बनाना तथा कंप्यूटर टेस्ट की शर्त को हटाना भी उनकी मांगों में शामिल है। सम्मेलन में मंच संचालन जिला प्रधान रामलाल व राज्य प्रेस सचिव सुभाष भट्टी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष एवं राज्य चेयरमैन रणबीर दलाल, महासचिव अमरीक सिंह चट्ठा, वरिष्ठ उप प्रधान जिले सिंह भडाना, कोषाध्यक्ष पवन रजाना, राकेश त्यागी, दिलराज मलिक, सुनील कुमार मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement