मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आबादकार पट्टेदारों को मालिकाना हक देने का वादा पूरा करे सरकार

08:02 AM Jun 22, 2024 IST
गुहला चीका में तहसीलदार मंजीत मलिक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते पट्टेदार किसान। -निस
Advertisement

गुहला चीका, 21 जून (निस)
आबादकार पट्टेदार को जमीन का मालिकाना हक देने की मांग को लेकर पट्टेदार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल डॉ. साहब सिंह संधू के नेतृत्व में तहसीलदार मंजीत मलिक से मिला और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पट्टेदारों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की सरकार द्वारा साल 2008, 2010 व 2013 में एक अधिसूचना जारी कर पट्टदारों को जमीन 99 साल के पट्टे पर देने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कैबिनेट की मीटिंग में पट्टेदारों को मालिकाना हक देने का कानून पास कर दिया था, लेकिन आज तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं की गई। डॉ. साहब सिंह संधू ने बताया कि जमीन का मालिकाना की मांग को लेकर पट्टेदार पिछले दिनों कैथल दौरे पर आए अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा से भी मिले थे और पूर्व की सरकारों द्वारा पट्टेदारों के हक में बनाए गए कानूनों के बारे में बताया था। डॉ. साहब सिंह ने बताया कि उन्होंने इकबाल सिंह लालपुर के समक्ष प्रस्ताव रखा कि जिस प्रकार से सरकार ने नगरपालिका की दुकानों का मालिकाना हक दिया था व पिहोवा के गांव कराह साहिब कुपियां प्लाट में आबादकार पट्टेदारों को बसाया है, उसी तर्ज पर अन्य पट्टेदारों को भी जमीन का मालिकाना हक दिया जाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement