मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केंद्र से आयी सहायता राशि सरकार प्रभावितों में बांटे, पार्टी में नहीं : जयराम

07:43 AM Aug 06, 2023 IST
मंडी के जनजैहली में शनिवार को राहत सामग्री बांटते पूर्व सीएम जयराम ठाकुर।-निस

मंडी, 5 अगस्त (निस)
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दी गई आपदा राहत का पैसा सरकार पात्र प्रभावितों में बांटे। आपदा प्रभावितों के साथ राजनीति दुखद है। उन्होंने कहा कि कई जगह से ऐसी बातें सामने आई है कि अपने चहेतों को आपदा में नुक़सान न होने के बाद भी उन्हें राहत के तहत आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। जबकि पात्र प्रभावितों को केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई सहायता नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भेजे गये पैसे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। नेताओं के परिजनों और बेटे- बेटियों से आपदा राहत के लिए नकद धनराशि बंटवाना बंद करिए, केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई आपदा राहत राशि में प्रदेश सरकार भी योगदान करे। अभी भी बहुत से लोगों को राहत नहीं मिल पाई है।
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कई साथियों ने थुनाग में हुए नुकसान की वीडियो देखी तो उन्होंने ख़ुद संपर्क किया और आपदा प्रभावितों की मदद की। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी फ़ोन करके मदद करने की इच्छा जताई। सीएम ने इससे पहले पंडोह, बलीचौकी में शुक्रवार को 13 प्रभावितों को राहत सामग्री दी गई थी आज जनजैहली में पचास प्रभावित परिवारों को आज राहत सामग्री दी गई है।

Advertisement

Advertisement