मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार ने बिजली के रेट बढ़ाकर लोगों की जेबों पर डाका डाला : अरोड़ा

07:45 AM Jun 24, 2025 IST

कुरुक्षेत्र, 23 जून (हप्र)
थानेसर के विधायक एवं पूर्व विधानसभा स्पीकर अशोक अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा बिजली के रेट बढ़ाकर आम जनता की जेबों पर डाका मारने का काम किया है।
पहले से ही महंगाई की मार झेल रही प्रदेश की जनता पर सरकार ने ओर ज्यादा बोझ डालकर निंदनीय काम किया है। वे अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस नेता सुभाष पाली व एडवोकेट आशीष मौजूद रहे। अरोड़ा ने कहा कि जिसका बिजली का बिल पहले दो हजार आता था, अब चार हजार आएगा। इतना ही नहीं प्रति किलोवाट फिक्स चार्ज भी लगा दिए हैं। यदि किसी का पांच किलोवाट का कनेक्शन है तो 75 रुपए प्रति किलोवाट अलग भरना होगा।
यानि पांच किलोवाट से ऊपर का रेट 6 रुपये से भी ज्यादा है और एक हजार यूनिट से ज्यादा 7 रुपए से भी ऊपर है। अशोक अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार प्रदेश की जनता की जेबों पर डाका डालने का काम कर रही है। एक तरफ तो पहले से ही महंगाई ने आमजन का जीना दूभर कर रखा है। उस पर गर्मी के मौसम में सरकार ने अचानक बिजली के रेट बढ़ाकर लोगों को परेशान करने का काम किया है। अरोड़ा ने सरकार से मांग की कि बढ़े हुए बिजली के रेटों को तुरंत वापस ले व फिक्स चार्ज को भी तुरंत खत्म किया जाए।

Advertisement

Advertisement