मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से किया सुशासन का मार्ग प्रशस्त : विपुल गोयल

07:44 AM Dec 26, 2024 IST
रेवाड़ी के बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाओं को सम्मानित करते कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल। -हप्र

रेवाड़ी, 25 दिसंबर (हप्र)
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को शहर के बाल भवन में जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह मनाया गया। समारोह में राजस्व, आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल मुख्यातिथि व विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व बावल के विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया। मंत्री गोयल ने बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सुशासन पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सुशासन को केंद्र में रखते हुए कई योजनाओं और नीतियों को लागू किया है, जो विकास को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रही हैं। सुशासन केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं अपितु इसमें समाज के हर नागरिक का योगदान आवश्यक है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली, एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement