सरकार ने विकास करने में नहीं छोड़ी कोई कसर
बल्लभगढ़, 25 फरवरी (निस)
गांव नवादा (तिगांव रोड से नवादा गांव) में 77 लाख रुपये भूपगढ़ वाले रास्ते का निर्माण किया जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार को निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर पृथला के विधायक नयनपाल रावत भी मौजूद थे। लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि केंद्र की मोदी व हरियाणा की मनोहर सरकार शहरों व गांवों का समान विकास कर रही है, पिछले चार सालों के दौरान पृथला क्षेत्र में भी विकास की गंगा बह रही है। यहां विकास कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं। इस अवसर पर राजपाल नागर, अभय नागर, सिंह राज, राजीव नागर, राजकुमार नागर, प्रेमजीत नागर, धर्मपाल नंबरदार मौजूद थे।
उधर, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पंजाबी धर्मशाला में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और कहा कि भाजपा की केंद्र में सरकार बनने जा रही है। कार्यकर्ता सम्मेलन में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी मौजूद थे। मंत्री मूलचंद शर्मा श्री कबीर पंथी कोली समाज की प्रथम वर्षगांठ के कार्यक्रम में पहुंचे। इस मौके पर टेकचंद शर्मा भी मौजूद थे।
‘रेलवे स्टेशनों को आज मिलेगी सौगात’
पलवल (हप्र) : कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वर्चुअल माध्यम से देशभर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विभिन्न सौगात देंगे। इस योजना के तहत फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के फरीदाबाद व पलवल जिलों में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किए जाएंगे। 262 करोड़ रुपए की लागत से फरीदाबाद रेलवे स्टेशन का पूर्ण विकास का कार्य अभी जारी है।