मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार गौ संवर्धन की दिशा में कर रही काम : गंगवा

06:41 AM Jan 14, 2025 IST
हिसार मेें सोमवार को गांव पंघाल स्थित गौशाला के वार्षिक समारोह को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा।-हप्र

हिसार, 13 जनवरी (हप्र)
सरकार गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन पर पूरा जोर दे रही है। गौशालाओं के विकास के लिए और इनमें पशुओं के रखरखाव के लिए अनेक योजनाएं बनाई गई है। ग्रामीण गाय के गोबर से बनने वाली वाली खाद पर आधारित खेती करें, ताकि कीटनाशकों के चल रहे अंधाधुंध इस्तेमाल पर रोक लग सके, साथ ही प्राचीन पद्धति के अनुसार हम सभी को ऑर्गेनिक अनाज प्राप्त हो सके। यह बात लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने गांव पंघाल स्थित गौशाला के वार्षिक समारोह में उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने गौशाला के निर्माण कार्यों के लिए अपने ऐच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने आमजन की जन समस्याएं भी सुनीं और उनके निपटारे के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
उन्होंने लोगों को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार गौ-सेवा के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में रखी जा रही सभी गायों की जानकारी का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए।
सरकार द्वारा गायों के रजिस्ट्रेशन पर ही बजट उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाता है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछली बार भी सरकार ने गौशालाओं के बजट को बढ़ाने का कार्य किया था और अब इसमें और भी बढ़ोतरी की प्रक्रिया जारी है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा गायों की नस्ल सुधार के लिए अनेक प्रोत्साहन की योजनाएं चलाई गई है, इसी के तहत देसी नस्ल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इस मौके पर माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, गौशाला प्रधान अश्वीन शर्मा, रणधीर सिंह धीरू सहित आसपास क्षेत्र के काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement