सरकार जनता को सुविधाएं प्रदान करने को प्रयासरत : कृषि मंत्री
जगाधरी, 1 फरवरी (हप्र)
शनिवार को निरोगी कार्यक्रम के तहत उपजिला सिविल अस्पताल जगाधरी में नागरिकों के लिये स्वास्थ्य जांच कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारंभकृषि व पशुपालन और डेयरी मंत्री श्याम सिंह राणा ने किया। कार्यक्रम में राजेश सपरा जिला अध्यक्ष भाजपा उपस्थित रहे। शिविर में 125 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा 65 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। मुख्य अतिथि राणा द्वारा जरूरतमंद मरीजों को इलेक्ट्रोनिक व्हीलचेयर्स व सामान्य व्हीलचेयर्स प्रदान की गई। इस अवसर पर मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि सरकार जनता को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिये प्रयासरत है तथा आवश्यकता अनुसार योजनाओं का आरम्भ व संचालन करती है। उन्होंने समाज कल्याण में कार्यरत समाज सेवी संस्थाओं व कार्यकर्ताओं की भी सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डा. मनजीत सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा समाज में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। कार्यक्रम में आए मेहमानों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपजिला सिविल अस्पताल जगाधरी के चिकित्सा अधीक्षक डा. अनुज मंगला, उप-सिविल सर्जन डा. दिव्या मंगला, नोडल अधिकारी (निरोगी कार्यक्रम) डा. गीता बैनीवाल, जन कल्याण परिषद के पदाधिकारी, साझा रेडियो के एमडी राहुल सिंह, नरेन्द्र कुमार आदि भी मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री चौ. कंवरपाल से मिले श्याम सिंह राणा

बीती शाम कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने पूर्व केबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर के साथ उनके जगाधरी स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। दोनों के बीच जिला यमुनानगर की अनेक विकास परियोजनाओं एवं विभिन्न संगठनात्मक विषयों को लेकर लंबी चर्चा हुई। इस अवसर पर वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा जनहित में लिए जा रहे जनकल्याण के निर्णयों की दोनों नेताओं ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पूरे देश में हरियाणा सबसे तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। सरकार द्वारा लागू की जा रही बहुत-सी योजनाओं को देश के अन्य राज्य भी अपना रहे हैं। सरकार की कार्यशैली से हर वर्ग के लोग खुश हैं।