लेबर कोड चोर दरवाजे से लागू करने में जुटी सरकार : एआर सिंधु
रोहतक, 4 जनवरी (हप्र)
सीटू की राष्ट्रीय सचिव एआर सिंधु ने कहा कि चार लेबर कोड को तत्परता से लागू कर सत्तासीन भाजपा जन भावनाओं के विपरीत काम कर रही है। चारों श्रम संहिताओं (लेबर कोड) का उद्देश्य श्रमिकों पर गुलामी की वास्तविक स्थितियों को संस्थागत बनाना और शासक कार्पोरेट वर्ग की परियोजना को सुविधाजनक बनाना है, जिसके तहत कामकाजी लोगों के परिभाषित कार्य स्थितियों, न्यूनतम वेतन, कार्य के घंटे और सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ संगठित होने के अधिकार, सामूहिक सौदेबाजी के अधिकार और हड़ताल करने के अधिकार के लगभग सभी वैधानिक अधिकारों को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि सीटू समेत ट्रेड यूनियनों के तीखे विरोध के चलते केंद्र सरकार चोर दरवाजे से इन लेबर कोड को लागू करने पर तुली हुई है। एआर सिंधु शनिवार को स्थानीय जसबीर स्मारक में आयोजित सीटू हरियाणा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता सीटू राज्य अध्यक्षा सुरेखा ने की। बैठक में मई महीने में सीटू की राष्ट्रीय जनरल काउंसिल की हरियाणा में करवाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। सीटू प्रदेश महासचिव जय भगवान ने कहा कि मजदूरों के लंबित पड़े मसलों और न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी को लेकर पूरे प्रदेश में अभियान तेज किया जाएगा। आम सभा में सीटू प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता बलबीर दहिया, विनोद कुमार, सतबीर सिंह, सुखबीर, सुनील, सरोज दुजाना, कामरेड विनोद, विजय ढूकड़ा, जगपाल, शकुंतला प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।