For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकार रोड नेटवर्क को कर रही मजबूत : आरती सिंह राव

08:13 AM May 11, 2025 IST
सरकार रोड नेटवर्क को कर रही मजबूत   आरती सिंह राव
Advertisement

चंडीगढ़, 10 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव के अथक प्रयासों से अटेली विधानसभा क्षेत्र को लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए लगभग 27.12 करोड़ की लागत से 27 सड़कों के निर्माण व सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि यह अटेली क्षेत्र की आधारभूत संरचना को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे क्षेत्रीय विकास, आवागमन की सुगमता और सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही राज्य सरकार लगातार रोड नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है। इसी कड़ी में, अटेली हलके के लिए लगभग 27 करोड़ रुपए सड़कों के मजबूत और मरम्मत करने के लिए जारी किए गए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement