For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शिक्षा नीति की आड़ में जनशिक्षा को बर्बाद कर रही सरकार : रामफल

06:52 AM Jan 16, 2025 IST
शिक्षा नीति की आड़ में जनशिक्षा को बर्बाद कर रही सरकार   रामफल
Advertisement

कैथल,15 जनवरी (हप्र)
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया की जिला कार्यकारिणी की बैठक जवाहर पार्क स्थित संगठन के कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान रामफल दयोहरा ने व संचालन जिला सचिव अमरनाथ किठानिया ने किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार शिक्षा व शिक्षकों के हितों पर लगातार हमला कर रही है और शिक्षा नीति 2020 को लागू करने की आड़ में जनशिक्षा को बर्बाद करने पर तुली हुई है। राज्य महासचिव रामपाल शर्मा, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान शिवचरण व जयप्रकाश ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि रूल 2012 के अनुसार हरियाणा सरकार 50 प्रतिशत अंकों की आड़ में अध्यापकों को एसीपी प्रदान नहीं कर रही है, काफी शिक्षकों की नियुक्ति इन नियमों के लागू होने से पहले की है। अत: स्पष्ट है कि इन नियमों की आड़ में हरियाणा सरकार एसीपी नहीं देना चाहती। एक तरफ तो भाजपा सरकार पारदर्शिता का ढोल पीट रही है दूसरी तरफ कोई न कोई बहाना लेकर अध्यापकों को लाभ प्रदान नहीं करती है। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह तक सभी अध्यापकों के तबादले किए जाएं और इसकी तैयारी अभी से विभाग द्वारा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को अपार आईडी बनाने में पूरे साल उलझाए रखा गया। सरकार नहीं चाहती कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई हो। सरकारी स्कूलों को बदनाम करके स्कूलों का निजीकरण करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर राकेश कुमार, शमशेर कालिया, गुरमीत सिंह, सुरेश द्रविड़, सतीश कुमार, कृष्ण आर्य, सतपाल पांचाल, सुरजीत सिंह, विक्रम कौल, महावीर अटवाल, जोगिंदर सिंह, रमेश सजुमा, गोपालदास, शिवदत्त शर्मा, दलबीर सिंह व राजेश कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement