मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीएपी खाद की किल्लत को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही : बसपा प्रभारी

09:15 AM Nov 06, 2024 IST

 

Advertisement

जगाधरी, 5 नवंबर (हप्र)
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी विशाल गुर्जर खदरी ने भाजपा सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि भाजपा किसान हितैषी होने का नाटक करती है। इस दल को खेती-बाड़ी करने वालों से कुछ भी लेना-देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि डीएपी खाद की किल्लत का भाजपा सरकार जानबूझकर समाधान नहीं कर रही है। विशाल ने कहा कि सरकार को फसल बिजाई से पहले खाद का इंतजाम करना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसल एमएसपी से कम दाम में बेचनी पड़ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मजबूरी के चलते किसानों को डीएपी खाद ब्लैक में खरीदनी पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार द्वारा डीएपी उर्वरक की कृत्रिम कमी किसानों को सताने के लिए जानबूझकर बनाई गई है। सरकार की विफलता के चलते किसान खेतों की बजाय खाद के लिए लाइनों में लगे
हुए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी संरक्षण में लोग डीएपी खाद के बैग ब्लैक में बेच रहे हैं। बसपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि चार सालों से हर बार फसल बिजाई के लिए कभी यूरिया तो कभी डीएपी खाद की किल्लत हो रही है। विशाल गुर्जर खदरी ने कहा कि प्रदेश सरकार को किसानों के घर-द्वार पर खाद मुहैया करवानी चाहिए।

Advertisement
Advertisement