For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस’ के दृष्टिकोण से आगे बढ़ रही सरकार : राव नरबीर

08:00 AM Jan 25, 2025 IST
‘मिनिमम गवर्नमेंट  मैक्सिमम गवर्नेंस’ के दृष्टिकोण से आगे बढ़ रही सरकार   राव नरबीर
गुरुग्राम में शुक्रवार को मंत्री राव नरबीर सिंह बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 24 जनवरी। (हप्र)
उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ‘मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस’ के दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रही है। जिसमें नागरिक प्रथम की सार्थक सोच के साथ पारदर्शी, जवाबदेह, लोक-केंद्रित और तत्पर विश्वास-आधारित प्रशासन सुनिश्चित किया जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में आने वाले पांच सालों में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे जोकि हरियाणा के अब तक के विकास के सफर के स्वर्णिम पांच साल होंगे। कैबिनेट मंत्री शुक्रवार को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव पातली हाजीपुर, खेंटावास, साढ़राणा, चंदू व माकड़ोला में अपने धन्यवादी दौरे में उपस्थित नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। राव नरबीर सिंह ने इस दौरान गांव पातली व हाजीपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर स्थापित नए 100 फुट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण भी किया। राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा की जनता द्वारा तीसरी बार आशा व विश्वास से चुनी हुई सरकार के आज सौ दिन पूरे हुए हैं। इन बीते सौ दिनों में अगले पांच साल के विकास के सफर का खाका तैयार कर लिया गया हैं।
उन्होंने कहा कि यह सर्वसमाज व 36 बिरादरी के साझे की चुनी हुई सरकार है जिसमें बिना किसी पक्षपात के सभी वर्गों का समान दृष्टिकोण के साथ विकास सुनिश्चित किया जाएगा। राव नरबीर ने कहा कि हरियाणा में अब तक चुनी गई सरकारों की तुलना में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अहीरवाल क्षेत्र में सर्वाधिक विकास किया है।
कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान नागरिकों द्वारा रखे गए विकास कार्यों के मांग पत्र के संदर्भ में उपस्थित विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे नियमों को पूरा करने वाले सभी विकास कार्यों की सूची तैयार करवाकर प्राथमिकता के साथ उच्च अधिकारियों को भेजें ताकि त्वरित गति से धरातल पर कार्य शुरू किया जा सके। इस अवसर पर खेंटावास सरपंच नीतू यादव, सरपंच हाजीपुर धर्मपाल, पातली सरपंच प्रीतेश कुमार, माकड़ोला सरपंच रामचंद्र, साढ़राणा सरपंच मोनिका, चंदू सरपंच विकास यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement