मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘प्रदेश के युवाओं को हर क्षेत्र में अग्रणी बना रही सरकार’

08:17 AM Jan 05, 2025 IST
पलवल में शनिवार को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में मौजूद खेल मंत्री गौरव गौतम और अन्य।-हप्र

पलवल, 4 जनवरी (हप्र)
तीन दिवसीय राज्यस्तरीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार शाम को सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री नायब सिंह ने युवाओं के लिए अपना वीडियो संदेश प्रेषित कर शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री सैनी को इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचना था लेकिन मौसम खराबी के चलते वह यहां नहीं पहुंच सके और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में किया गया था। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अपने संदेश में कहा कि इस युवा सम्मेलन एवं सांस्कृतिक संध्या समारोह में युवाओं का उत्साह, उमंग व उल्लास महसूस कर रहा हूं। कार्यक्रम में खेल मंत्री गौरव गौतम बतौर मुख्यअतिथि मौजूद रहे जबकि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेश नागर व होडल के विधायक हरेन्द्र रामरतन विशेष अतिथि मौजूद रहे। मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल में पहली बार आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव हमारी हरियाणा की संस्कृति की दिव्यता और भव्यता उजागर कर रहा है। वर्तमान सरकार प्रदेश के युवाओं को हर क्षेत्र में अग्रणी बना रही है।
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग राज्यमंत्री राजेश नागर ने भी युवा महोत्सव में आए प्रतिभागियों और सांस्कृतिक संध्या में आए विख्यात कलाकारों की प्रस्तुतियों की सराहना की।

Advertisement

Advertisement