For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरसा रही सरकार’

11:49 AM Jun 16, 2024 IST
‘मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरसा रही सरकार’
गांव खानक में ग्रामीणों से बातचीत करते युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 15 जून (हप्र)
किसी भी सरकार का दायित्व होता है कि वह अपने मतदाताओं की सुविधा की तरफ ध्यान देकर उन्हे मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने में कसर न छोड़े। लेकिन भाजपा सरकार आमजन को राहत पहुंचाने वाली योजनाएं बनाने की बजाए उनके सामने समस्याओं का अंबार लगा रही है। इसका उदाहरण इन दिनों प्रदेश भर में गहराई पेयजल व बिजली की किल्लत है। यह बात युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने शनिवार को कस्बा के गांव खानक में ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कही। प्रधान ने कहा कि आज प्रदेश भर में पेयजल व बिजली का संकट छाया हुआ है, इसके बावजूद भी भाजपा सरकार की कुंभकर्णी नींद टूटने का नाम नहीं ले रही। उन्होंने कहा कि गांव खानक व डाडम में खनन कार्य सुचारू रूप से शुरू कर सरकार को मजदूरों की भागीदारी शुरू करनी चाहिए। कमल प्रधान ने कहा कि विपक्ष के नेता भी आमजन की समस्याओं का समाधान करवाने की बजाए एक-दूसरों पर कटाक्ष कर अपनी राजनीति चमकाने में लगे है। इस अवसर पर पप्पू कांटीवाल, फौजी खनक, नरेंद्र कांटीवाल, नरेंद्र रंगा, मुकेश शर्मा, मास्टर तेजवीर, योगेश पंघाल, नरेंद्र वर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×