मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महापुरुषों की शिक्षाओं का अनुसरण कर जनकल्याण के कार्य धरातल पर उतार रही सरकार : नायब सिंह सैनी

10:39 AM Nov 16, 2024 IST
लाडवा स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में शुक्रवार को माथा टेक कर गुरु का अाशीर्वाद लेते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। -निस

लाडवा, 15 नवंबर (निस)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर लाडवा स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में माथा टेक कर गुरु का अाशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेशवासियों के कल्याण, सुख-समृद्धि की कामना की। गुरुद्वारा पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सिरोपा पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
साध-संगत को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े ही गर्व की बात है कि हरियाणा सरकार श्री गुरु नानक देव जी जैसे महापुरुषों एवं संतों की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए जनकल्याण के कार्यों को धरातल पर उतार रही है। मानवमात्र को उनकी शिक्षाओं को जीवन में अपनाकर आगे बढ़ना चाहिए। गुरु नानक देव जी ने हर वर्ग के उत्थान का संदेश दिया है और हम सब आज उनके दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय किया है कि गुरुग्राम में 700 बैड के निर्माणाधीन अस्पताल का नाम श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछले दिनों 104 पंजाबी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का काम किया गया है। नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर है। हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री के भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में कार्य करना है और निश्चित तौर पर विकसित राष्ट्र की यात्रा में हरियाणा और हरियाणावासियों का अहम योगदान होगा।
इस मौके पर उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, सीईओ केडीबी पंकज सेतिया, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील राणा, पशुधन बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, लाडवा नगर परिषद की चेयरपर्सन साक्षी खुराना, भाजपा पदाधिकारी नायब सिंह पटाकमाजरा, गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान सुरेंद्र सिंह, सेक्रेटरी गुरदीप सिंह, कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह बॉबी, भूपेंद्र सिंह, कुलबीर सिंह, भूपेंद्र सिंह निक्कु के साथ-साथ सभी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

सुनीं कार्यकर्ताओं, लोगों की समस्याएं

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को लाडवा स्थित पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं व आमजन की समस्याएं सुनीं और कहा कि लोगों की जो भी समस्याएं प्राप्त हुई हैं उनका समाधान शीघ्र किया जाएगा। लोगों ने लाडवा सरकारी अस्पताल में स्टाफ की कमी, राक्षी नदी के किनारों को पक्का करवाने, बरोट स्थित पीएचसी के अधूरे कार्य को पूरा करवानेे, बुजुर्गों की पेंशन गांव में ही देने, इंद्री रोड पर लाइटिंग न होने, फैमिली आईडी की समस्या, पार्कों में ओपन जिम से सम्बंधित उपकरण ठीक करवाने तथा अन्य समस्याओं के निदान का मुख्यमंत्री से आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं व आमजन को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। कोई भी समस्या शेष नहीं रहने दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement