प्रदेश के युवाओं के हिस्से की नौकरी बाहरियों को दे रही सरकार : जयप्रकाश
जींद, 4 जुलाई (हप्र)
हिसार से कांग्रेसी सांसद जयप्रकाश ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा गरीब विरोधी है। भाजपा को केवल धनवान लोगों के हितों की चिंता है। वे जींद में जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि वह विदेश में जमा भारतीयों का काला धन देश में लाएंगे। आज स्थिति यह है कि देश की गरीब जनता के खून-पसीने की कमाई हड़प कर 10-12 लोग विदेश में बैठे हैं। उनका मोदी सरकार ने कोई इलाज नहीं किया है। हरियाणा में भाजपा बिना पर्ची, बिना खर्ची नौकरी की बात करती है, लेकिन हकीकत इसके ठीक विपरीत है। हरियाणा लोक सेवा आयोग के कार्यालय से आयोग के सचिव के पास से करोड़ों रुपए की नकदी बरामद होती है, जो नौकरियाें के बदले में ली गई थी। इस मामले में सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। हरियाणा के युवकों का हक मार कर भाजपा सरकार दूसरे राज्यों के युवाओं को क्लास वन से लेकर क्लास थ्री तक की नौकरी दे रही है। हरियाणा के लोगों को केवल ग्रुप डी की नौकरी का झुनझुना थमाया जा रहा है। जयप्रकाश ने कहा कि जींद में विकास केवल पूर्व सीएम हुड्डा के शासन में हुआ था।