For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘टीजीटी व पीजीटी अध्यापकों का शोषण कर रही सरकार’

07:46 AM Jul 23, 2024 IST
‘टीजीटी व पीजीटी अध्यापकों का शोषण कर रही सरकार’
Advertisement

भिवानी, 22 जुलाई (हप्र)
स्थानीय हूडा पार्क में एचकेआरएन के तहत लगे टीजीटी व पीजीटी अध्यापकों की जोन स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में टीजीटी व पीजीटी अध्यापकों ने कहा कि उनका शोषण हो रहा है, जिसके खिलाफ आवाज उठाई तथा सरकार ने उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किए जाने की बात कही। एचकेआरएन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सैनी ने कहा कि नियमित अध्यापकों के तबादले, पदोन्नति व नयी भर्ती से आए एचकेआरएन अध्यापक हटाए जा रहे हैं तथा अब तक 134 एचकेआरएन अध्यापकों को हटाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इससे संबंधित सभी अधिकारियों, विभागों के अलावा मुख्यमंत्री को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया गया जिसके चलते एचकेआरएन अध्यापकों में रोष है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां हटाए गए अध्यापकों को झूठे आश्वासन मिल रहे हैं,वहीं उन्हीं पदों पर सरकार एचकेआरएन की नयी भर्ती निकालकर केवल संख्या बढ़ाने में लगी हुई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×