For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकार 10 गारंटियों में शामिल रोजगार गारंटी को पूरा करने के लिए कृतसंकल्प : विक्रमादित्य

10:32 AM Jun 07, 2025 IST
सरकार 10 गारंटियों में शामिल रोजगार गारंटी को पूरा करने के लिए कृतसंकल्प   विक्रमादित्य
Advertisement

शिमला, 6 जून (हप्र)
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि वर्तमान सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए कृतसंकल्प है और इसी उद्देश्य से सरकारी क्षेत्र में लगभग 20 हजार पद भरने की प्रक्रिया जारी है।
विक्रमादित्य सिंह शुक्रवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डुढालटी के बनूटी में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले के शुभारंभ अवसर पर लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जब सत्ता में आई थी तो उन्होंने प्रदेश हित में 10 गारंटी लोगों को दी थी, जिसमें बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की गारंटी भी शामिल है। उन्होंने प्रदेश भर से आए सभी बेरोजगार युवाओं से सीधा संवाद करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और राष्ट्र निर्माण में वह अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को सशक्त करना एवं रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है, इसलिए सरकारी विभागों में नियमित रूप से रिक्त पदों को भरने के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मेलों का आयोजन समय -समय पर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि रोजगार कार्यालय शिमला में विभिन्न निजी कंपनियों से 2000 पद भरने के लिए मांग आई है, जिसे रोजगार मेले के माध्यम से भरने की प्रक्रिया जारी है। इस रोजगार मेले में बद्दी, नालागढ़, पोंटा साहिब तथा ऊना औद्योगिक क्षेत्रों से आई 45 कंपनियों के नियोक्ताओं को आमंत्रित किया गया है। इसमें फार्मा सेक्टर, सिक्योरिटी, हॉस्पिटेलिटी, बीटेक, मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर, ऑटोमोबाइल सेक्टर इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि समझौते के तहत कंपनी प्रबंधन को सरकार द्वारा 70:30 अनुपात से रोजगार उपलब्ध करवाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में अगले कुछ समय के भीतर 20 हजार रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिसे भरने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement