For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सरकार गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर कर रही कार्य : रणजीत सिंह

10:33 AM Jun 08, 2024 IST
सरकार गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर कर रही कार्य   रणजीत सिंह
सिरसा में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड बांटते प्रदेश के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 7 जून (हप्र)
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय बस स्टैंड पर लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गरीब परिवार समाज की मुख्यधारा से जुड़े ओर उन्हें समाज में खुद की हिस्सेदारी का अहसास हो, इसके लिए सरकार अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत निरंतर योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। इसी सोच के अनुरूप पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हैप्पी कार्ड योजना शुरू की, जिसे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी क्रियान्वित कर सरकार के अंत्योदय के भाव को मजबूत कर रहे हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त आरके सिंह, जीएम रोडवेज नवनीत, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, डीआईओ सिकंदर सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे। बिजली मंत्री ने हैप्पी योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय हैप्पी कार्ड वितरण समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह के संबोधन का लाइव प्रसारण दिखाया। उपायुक्त आर.के सिंह ने हैप्पी योजना के लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी। हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) का लाभ उन गरीब परिवारों को दिया जा रहा है, जिनकी आय एक लाख रुपये से कम है। जिला सिरसा में 3308 कार्ड वितरित किये जा चुके है। जिला में 51 हजार 677 लाभार्थियों ने आवेदन किया है। पात्र परिवार योजना से जुड़कर इसका लाभ उठा सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×